विश्व हिन्दी ज्योति की हिन्दी पाठशाला में सभी उम्र के छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। हमारी सभी कक्षायें ऑनलाइन गूगल मीट पर होती हैं और गूगल क्लासरूम द्वारा बच्चों को गृहकार्य एवं कक्षा सम्बंधित अन्य जानकर साझा कि जाती है।
अभी कक्षा का वसन्त सत्र चल रहा है जिसमें चार कक्षाओं द्वारा बच्चों एवं वयस्कों को हिन्दी सिखाई जा रही है। हमारा प्रयास है की जो भी बच्चे हमारे साथ हिन्दी सीखें हम उन्हें भारत सरकार द्वारा डिप्लोमा दिलवा सकें।
हिन्दी पाठशाला का शिशिर सत्र अगस्त 2021 में आरम्भ होगा। इस सत्र के लिए पंजीकरण यहाँ करें।
अगर आप हमारी पाठशाला में बतौर छात्र, शिक्षक या स्वयंसेवक जुड़ना चाहते हैं तो कृपया हमसे सम्पर्क करें।